कोविड मरीजों को निजी अस्‍पतालों में भर्ती करने के संबंध में नई गाईडलाईन तय की गई

रतलाम । मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि राज्‍य कार्यालय द्वारा कोविड के मरीजों की संख्‍या में लगातार कमी को देखते हुए नई गाईडलाईन तय की गई है । प्राप्‍त निर्देशानुसार रतलाम जिले में मुख्‍यमंत्री कोविड उपचार योजनांतर्गत इंपेनल्‍ड अस्‍पतालों के अंतर्गत अब केवल तीस बिस्‍तर से अधिक संख्‍या वाले इंपेनल्‍ड अस्‍पताल ही कोविड के नवीन पॉजिटीव मरीजों को भर्ती कर सकेंगे । रतलाम जिले में अब केवल पं. शिवशक्तिलाल शर्मा अस्‍पताल बंजली, रतलाम हास्पिटल रतलाम, सीएचएल जैन दिवाकर अस्‍पताल रतलाम एवं मॉ गायत्री अस्‍पताल रतलाम में ही कोविड के नवीन पॉजिटीव मरीजों को भर्ती किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्‍त जिले के अन्‍य किसी भी निजी अस्‍पताल को कोविड के मरीजों को भर्ती किए जाने की पात्रता नहीं रहेगी ।