शहर में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रथम डोज 69 प्रतिशत लोगों को लगाया जा चुका है
रतलाम । प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी. आर. गौड ने बताया कि रतलाम जिले में अब तक कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत 235548 कोविड के टीके लगाए जा चुके है, इसमें 36722 लोग अपना दूसरा टीका पूर्ण कर चुके हैं।
कोविड के टीकाकरण के दौरान 13147 टीके हेल्थ केयर वर्कर्स को, 14085 टीके फ्रंटलाईन वर्कर्स को, 60040 टीके 18 से 44 वर्ष आयु समूह के लोगों को, 80238 टीके 45 से 60 वर्ष आयु समूह के लोगों को, 68038 टीके 60 वर्ष से अधिक आयु समूह के लोगों को लगाए जा चुके हैं। शहरी क्षेत्र रतलाम में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में प्रथम डोज 55192 लागों को लगाया जा चुका है तथा लक्ष्य के विरूद्व 69 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की जा चुकी है।
वहीं शहरी क्षेत्र रतलाम में 18 से 44 वर्ष आयु समूह के 33757 लोगों को कोविड का पहला टीका लगाया जा चुका है और लक्ष्य के विरूद्व 22 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की जा चुकी है। रतलाम शहर में 12 जून शनिवार को आयोजित सत्रों के दौरान कुल 1002 लोगों को को वैक्सीन का दूसरा टीका लगाया गया ।