बड़वानी | बालिका शिक्षा के लिए कार्यरत संस्था एजुकेट गर्ल्स कोरोना महामारी के समय जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन के वितरण का कार्य कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेश गुप्ता द्वारा 1959 राशन किट के वितरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान विशेष न्यायाधीश श्री दिनेश चंद्र थपलियाल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राकेश सोनी उपस्थित थे।
संस्था के जिला प्रबंधक श्री रोहित चतुर्वेदी ने बताया कि अभी तक कुल 7 विकासखंडों के 165 ग्रामों में 6793 किट का वितरण हो चुका है। एजुकेट गर्ल्स ने अपने तीसरे चरण मे बड़वानी जिले के 6 विकासखंडों के 69 गांवों मे 1959 जरुरतमंद परिवारों तक राशन सामग्री पहुँचाने हेतु चिन्हित किया है। इस वैश्विक महामारी के दौर में जिले के सुदूर अंचलों में रहने वाले जरूरतमंद समुदाय जो की समाज की मुख्यधारा से सीधे तौर पर नहीं जुड़े हैं, एजुकेट गर्ल्स ऐसे समुदाय से संपर्क बनाए रखने व संपर्क बनाए रखने के लिए सभी विकसखंडों में 22000 ग्रामीणों से संपर्क किया और उनके द्वारा अतिआवश्यक परिवारों द्वारा राशन की मदद चाही गई थी। उन परिवारों को को चिन्हित कर उन तक राशन सामग्री पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होने में कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा के निर्देशन में इन परिवारों में कोरोना के समय ग्रामीण क्षेत्र में अनाथ हुए बच्चों के परिवारों को भी जोड़ा है। संस्था द्वारा राशन सामग्री पैकेट में गेहूँ का आटा, तेल, नमक, खाद्य तेल, तुवर दाल, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, कपड़े धोने व नहाने का साबुन, सेनीटाइजर, सेनीटरी पेड जैसी दैनिक उपयोग की वस्तुएं दी जा रही हैं। इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बडवानी से अर्जुन परमार, अनीता चोयल (काउसंलर/पेरालीगल वालेंटियर) व संस्था से दिलीप भायल, कविता कनेल, प्रमिता मोगरे उपस्थित थे।