रतलाम । श्री कैलाश मंदिर अमृत सागर पर श्री गढ़ कैलाश महिला मंडल के तत्वावधान में आगामी 20 जुलाई मंगलवार को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
उक्त जानकारी श्री गढ़ कैलाश सेवा समिति के सतीश भारतीय, सतीश जी राठौड़ एवं प्रवक्ता सूरजमल टाक ने देते हुए बताया कि 20 जुलाई मंगलवार को आयोजित भजन संध्या में भजन गायिका श्रीमती उषा कश्यप द्वारा भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी जाएगी । महिला मंडल ने महिलाओं से भजन संध्या में अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर धर्म लाभ लेने की अपील की।