झुमरीतिलैया । परम पूज्य आचार्य सिद्धान्त सागरजी महाराज की परम शिष्या प्रज्ञाश्रमणी विदुषी गणिनीप्रमुख आर्यिका 105 श्री सौभाग्यमती माताजी ससंघ का मंगल चातुर्मास झुमरीतिलैया कोडरमा झारखंड में स्वीकृति मिलते ही नागरिकों मे भारी खुशी व्याप्त है ।
ज्ञात हो कि कोडरमा जैन समाज ने आर्यका रत्न सौभाग्य मति माता जी को कोडरमा चातुर्मास का निवेदन समाज के अध्यक्ष बिमल जैन, सह मंत्री राज जैन छाबड़ा, सुरेन्द जैन, नरेंद जैन झांझरी आदि कई भक्तो ने श्री फल चढ़ाया था और कई समाज के लोगों ने माताजी का श्रीफल चढ़ाया था लेकिन हम कोडरमा वासी का पुण्य प्रबल होने के कारण इस वर्ष का चातुर्मास कोडरमा जैन समाज को मिला। माताजी वात्सल्य की मूर्ति है माताजी जहां भी जाती है वहाँ भक्तों का रेला लग जाता है माता जी की का प्रवचन आज के युवाओं को प्रेरित करता है । माताजी का मंगल विहार श्री पारसनाथ से कोडरमा की ओर हुवा । दिनाक -17/7/2021 को हुआ कोडरमा के लिए मंगल विहार हुआ । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी राज कुमार जैन अजमेरा,नवीन जैन ने दी ।