रतलाम । सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत हितग्राहियों को वितरित किए गए राशन एवं उन्हें दी जाने वाली पावती की पुष्टि हेतु जिला स्तर पर कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। इस कॉल सेंटर का दूरभाष क्रमांक 07412 -270 414 है ।
जिला स्तरीय कॉल सेंटर से सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत लाभांवित हितग्राहियों को फोन लगाकर यह पूछा जाएगा कि शासकीय उचित मूल्य दुकान विक्रेता द्वारा प्रदान करने के पश्चात पीओएस मशीन की पावती दी जा रही है अथवा नहीं। उक्त जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि उपभोक्ता स्वयं भी कार्यालयीन समय में प्रातः 10:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक कॉल सेंटर पर फोन लगाकर बता सकते हैं कि उनको विक्रेता द्वारा राशन प्रदान करने के पश्चात पीओएस मशीन से जारी पावती दी जा रही है अथवा नहीं।