रतलाम, 17 जुलाई। विधायक चेतन्य काश्यप ने दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार से मुलाकात कर उन्हें मंत्री बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री काश्यप ने उन्हें रतलाम आने का निमंत्रण भी दिया।
केन्द्रीय मंत्री डॉ. कुमार को चर्चा के दौरान विधायक श्री काश्यप ने बताया कि रतलाम मेंचेतन्य काश्यप फाउंडेशन के सहयोग से 13 पात्र हितग्राहियों को प्रति हितग्राही 12 हजार सहयोग राशि देकर मोट्राइज्ड ट्राइसिकल दी जा चुकी है। सामाजिक न्याय विभाग द्वारा शीघ्र ही दिव्यांग एवं वृद्धजनों हेतु जिला स्तरीय वृहत शिविर का आयोजन किया जाना है। इस शिविर में उन्होंने केन्द्रीय मंत्री डॉ. कुमार को रतलाम आने का आग्रह किया।