रतलाम । नगर के अतिप्राचीन एवं चमत्कारी श्री कालिका माता मंदिर परिसर में दानदाताओं के सहयोग से संचालित श्री कालिका माता सेवा मण्डल ट्रस्ट अन्नक्षैत्र का 31 वाँ वार्षिक उत्सव 19 जुलाई सोमवार को सुबह 11 बजे उपस्थित निराश्रितों को रूचिकर भोजन वितरण कर एवं नगर के समस्त अन्नक्षैत्रों में निराश्रितों के लिए भोजन प्रसादी भेजकर सेवाभाव से मनाया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए ट्रस्ट अध्यक्ष राजाराम मोत्यानी ने बताया कि यहां मंदिर परिसर अन्नक्षैत्र में प्रतिदिन सुबह 11 बजे एवं शाम 6 बजे सैकड़ो निराश्रितों को दानदाताओं के सहयोग से भोजन प्रसादी का वितरण किया जाता है। नवरात्रि एवं वार्षिक महोत्सव के अवसर पर बड़ी संख्या में निराश्रित भोजन प्रसादी का विशेष लाभ लेते है।