रतलाम । देश–प्रदेश में बदती महंगाई से आम जनता परेशान हो चुकी है, चाहे वो बिजली हो चाहे वो राशन हो हर आवश्यक घरेलू समानी की बदती दरों से आम जनता त्रस्त हो चुकी है, शासन द्वारा बड़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लगाए गए कर्फ्यू में किसी का व्यापार–व्यवसाय नही चला है । आम जनता पर इतना भारी भरकम बोझ क्यू ? शासन– प्रशासन को कई बार बदती मंहगाई के विरोध से अवगत करा चुके है किंतु शासन ने आम जनता के हित में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया ।
प्रदेश संगठन मंत्री मंगल सिंह डाबी व नगर अध्यक्ष अमन जैन सिसोदिया ने बताया कि प्रदेश में बदती महंगाई को लेकर आम जनता के हित में अखिल भारत हिंदू महासभा एवं मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास भी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुका ।
प्रदेश मीडिया प्रभारी व पत्रकार भरत शर्मा ने जानकारी दी कि अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा बढ़ती महंगाई में आम जनता को बहुत परेशानियां उठाना पड़ रही है और दूसरी तरफ लोगों के लाइट के बिल दुगने आ रहे हैं इसके विरोध में अखिल भारत हिंदू महासभा 19 जुलाई 2021 को दोपहर 2 बजे अधीक्षण यंत्री श्री वर्मा एंव शहर संभाग प्रमुख यंत्री श्री विनय प्रताप सिंह को कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम के नाम एक ज्ञापन दिया जयेगा।