रतलाम । झाबुआ रोड़ स्थित नवीन टोल पर राजपूत समाज के वीरेंद्र सिंह जी एवं उनके साथी के साथ विवाद के बाद संत रविदास चौक पर टोल कर्मचारियो द्वारा की गई मार पीट की घटना को लेकर श्री राजपूत करनी सेना (मूल) के जिला संरक्षक विक्रम सिंह नगरा एवं रतलाम ग्रामीण तहसील अध्यक्ष जयराज सिंह सौनगरा के नेत्रत्व में टोल पर विरोध दर्ज करवाया गया। साथ ही नगर पुलिस अधीक्षक हेमंत जी चौहान से टोल मेनेजर राजा ठाकुर की उपस्थिति में टोल की अव्यवस्थाओ से अवगत कराते हुए मार पीट करने वालों को शीध्र गिरफ्तार करने, सीसीटीवी केमरे लगवाने ,रोड़ को ठिक करवाने,टोल कर्मचारियो का पुलिस वेरिफिकेसन करवाने सहित अन्य समश्यओ का शिध्र निराकरण करवाने की चर्चा की गई।
इस अवसर पर प्रदेश मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र सिंह भाटी ,प्रदेश महासचिव सुजल प्रताप सिंह ,प्रदेश सचिव टीकम सिंह शक्तवत,सम्भाग संयोजक मानवेंन्द्र सिंह लुनेरा,संभाग सचिव अजय सिंह चौहान,संभाग मंत्री भवानी सिंह राजावत सहित जिले एवं शहर के पदाधिकारियों के साथ करनी सेना मूल के सदस्य मौजुद रहे।