रतलाम। जैन सोशल ग्रुप मैत्री द्वारा सेवा एव जीवदया प्रोजेक्ट के अंतर्गत जैन दिवाकर गो शाला में गो सेवा कर जीव दया कार्य किया गया। मैत्री के अमित कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मैत्री परिवार द्वारा जैन दिवाकर गो शाला में गो सेवा की गई जिसके अंतर्गत गायों को लापसी, रोटी, हरी घास , खोपरा गोला,मूंगफली दान एवम पुशु आहार का भोजन कराया गया।
गो सेवा का यह कार्य अपने जन्म दिवस के उपलक्ष्य मे अमित कोठारी एवम मयंक कोठारी तथा अपनी वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष्य मे राजेश चोपड़ा के द्वारा लाभार्थ लिया गया।
ग्रुप परिवार के सदस्यों द्वारा लाभहर्ती परिवारो को बधाई एवम शभकामनाये दी गयी। सेवा एवम जीव दया के इस कार्य के दौरान अमित कोठारी, मयंक कोठारी, नीलेश कोठारी, नीलेश मंडलेचा, अवि दम्माणी, राजेश चोपड़ा, वैभव मेहता , तरुण डांगी, विनय वोहरा, सुमंत डोसी, सुमित पुंगलिया, सिद्धार्थ बोराणा, भावेश गादिया,मनोज अग्रवाल, प्रवीण पटवा, राजेश गांधी,सचिन मांडोत, अरुण मूणत , प्रियेश छाजेड़, पारस पगारिया, गौरव कास्टिया, धर्मेंद्र रांका, मनोज सिंगावत , संदीप बोथरा, ओनिल पगारिया,आदि उपस्थित रहे। अंत मे सचिन मांडोत द्वारा आभार व्यक्त किया गया।