रतलाम । कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में रतलाम जिले में वैक्सीनेशन कार्यक्रम तीव्र गति से चलाया जा रहा है। जिले में शनिवार को 99 स्थानों पर वैक्सीनेशन किया गया रतलाम शहर में 14 स्थानों पर वैक्सीनेशन हुआ। वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित स्थानों पर नागरिकों ने पहुंच कर वैक्सीन लगवाई। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने वैक्सीनेशन प्रोग्राम को इसी गति से निरंतर आगे जारी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि शत -प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन हो इसके लिए हमें विशेष प्लानिंग बनाकर काम करना है। जिन लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है उन तक पहुंचकर उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा है कि वैक्सीनेशन के लिए पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध है। आने वाले दिनों में भी पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध रहेगी।