श्रावण का दूसरा सोमवार पर रत्नपुरी के राजा भगवान गढ़ कैलाश का रुद्राभिषेक एवं पूजा अर्चना के साथ महाआरती और महाप्रसादी का भव्य आयोजन होगा

रतलाम, 1 अगस्त 2021। श्री गढ़ कैलाश सेवा समिति के तत्वावधान में नगर के अति प्राचीन श्री गढ़ कैलाश मंदिर पर श्रावण मास बड़े ही हर्षोंल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आज श्रावण का दूसरा सोमवार पर रत्नपुरी के राजा भगवान गढ़ कैलाश ब्रह्ममुहूर्त में रुद्राभिषेक एवं पूजा अर्चना के साथ मनोहारी श्रंृगार, शाम को महाआरती और महाप्रसादी का भव्य आयोजन होगा।
श्री गढ़कैलाश सेवा समिति ट्रस्ट संरक्षक सतीश राठौड़, अध्यक्ष सतीश भारतीय, सचिव राजेन्द्र पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रावण के प्रति सोमवार को भगवान श्री गढ़कैलाश का मनोहारी श्रंृगार कर महाप्रसादी का भोग लगाया जाकर प्रसादी वितरित की जा रही है। श्रावण के दूसरे सोमवार दिनांक 2 अगस्त को भगवान श्री गड़ कैलाश का मनमोहक श्रंृगार एवं सुबह 6 बजे रुद्राभिषेक, सायंकाल 7 बजे 1 हजार 111 दीपशिखा से महाआरती की जाएगी। मुख्यअतिथि माननीय श्री गौरवजी तिवारी जिला पुलिस अधीक्षक तथा विशेष अतिथि विनयप्रतापसिंह मुख्य अभियंता विद्युत मंडल रतलाम रहेंगे।
मंदिर परिसर में भक्तों से शासन-प्रशासन की कोरोना गाइड लाइन का पालन करवाया जाकर भक्तों से मास्क लगाए जाने की अपील की जा रही है। श्री गढ़ कैलाश सेवा समिति ट्रस्ट के प्रवक्ता सूरजमल टांक ने बताया कि श्रावण मास के अवसर पर नगर के अति प्राचीन मंदिर श्री गढ़ कैलाश मंदिर पर विभिन्न धार्मिक आयोजन हो रहे है। गढ़ कैलाश सेवा समिति की महिला मंडल की ओर से भी भजन संगीत जैसे आयोजन कर भगवान श्री गढ़ कैलाश की धर्मराधना की जा रही है।
श्री गढ़ कैलाश सेवा समिति ट्रस्ट के संरक्षक सतीश राठौड़, अशोक चौटाला, बलवीरसिंह राठौड़, संयोजक कैलाश झालानी (चाचा), पंडित संजय दवे, अध्यक्ष सतीश भारतीय, उपाध्यक्ष कैलाश राठौड़, सह उपाध्यक्ष नरेश पाटीदार, कोषाध्यक्ष अमृत कटारिया, सहकोषाध्यक्ष नारायण देतवाल, सचिव राजेन्द्र पंवार, सहसचिव बद्रीलाल व्यास, प्रचारमंत्री राजू केलवा, सूरजमल टांक, संगठनमंत्री कन्हैयालाल राठौड़, सांस्कृतिक सचिव विजय कसेरा सहित कार्यकारिणी सदस्यों ने धर्मप्रेमी जनता से निवेदन करती हैं कि अधिकाधिक संख्या में पधार कर आरती व दर्शन लाभ लें। जानकारी सूरजमल टांक ने दी।