जावरा ( अभय सुराणा) । जैन श्वेताम्बर वरिष्ठ संध की प्रथम कार्य समिति की बैठक संध के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री पुखराजमल कोचट्टा की अध्यक्षता मे उनके निवास स्थान लाभ शुभ मे सम्मपन्न हुई जिसमें सधर्मी बन्धुओं की सहायता, जीवदया, छात्रों की फीस पुस्तकें , सदस्यता वृध्दि, स्वास्थ्य सेवाएं जन्मदिन व वैवाहिक वर्षगांठ आदि अनेक सेवा प्रकृल्पो पर चर्चा होकर अधिक से अधिक मानव सेवा व जीवदया करने का निर्णय लिया गया । उक्त जानकारी देते हुए प्रचार प्रसार चेयरपर्सन श्री सुजानमल कोचट्टा ने बताया कि प्रारम्भ मे सभी सदस्यों का तिलक लगाकर स्वागत किया तथा सामुद्रिक मंगलाचरण के साथ सभा प्रारम्भ हुई। सभा का संचालन मुख्य परामर्शदाता अभय सुराणां ने किया ।आय व्यय विवरण के साथ ही अगामी वर्ष का अनुमानित बजट कोषाध्यक्ष शान्तिलाल डांगी ने रखा जो स्वीकृत किया गया जिसमे सहधर्मी ,जीवदया, छात्रो व स्वास्थ्य सेवाओ पर अधिक बजट रखा गया। कपल सदस्यता फिस सहधर्मी सहायता सहित 18 सौ रूपये रखने का निर्णय हुँआ वही कार्य समिति के 21 ही सदस्यों को दो दो नये सदस्य बनाने की जवाबदारी दी गई ।श्री कोचट्टा ने बताया कि अध्यक्ष पुखराजमल कोचट्टा व मुख्य परामर्शदाता श्री अभय सुराणा ने विभिन्न सेवाओं के लिये समितियों की धोषणा की ।इस अवसर पर श्री अभय सुराणा जी का केक काटकर माला पहनाकर करतल ध्वनि के साथ जन्मदिन मनाया गया व नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डाँ प्रकाश उपाध्याय की कविता पाठ का आन्न्द लेते हुँए उनका शाल माला से अभिन्दन किया.।कार्यसमिति एजेण्डे की जानकारी सचिव महावीर डांगी ने दी श्री कोचट्टा ने बताया कि आज सभी सदस्यों ने गौशाला पहूँच कर गायो को हरी धास खिलाकर गौ सेवा की। बैठक मे राजमलजी धारिवाल, निवृतमान अध्यक्ष सुरेन्द्र पोखरना. सचिव सुरेश मेहता ने संस्था को और अधिक मानव सेवा के लिये अपने बहुमूल्य सुझाव दिये।सदस्य शैतानमल दुग्गड, अशोक लुक्कड, सरदारमल चोरडिया,बसन्तिलाल चपडोद,पारस छाजेड,सुशील जैन,सुरेश सुराणा, प्रकाश श्रीमाल, पारस औरा, आदि ने भी अपने विचार रखे। बैठक के अन्त महावीर डांगी ने सभी सदस्यों व विशेषकर पुखराज जी व परिवार के प्रति आभार माना जिन्होने सुस्वादु भोजन के साथ बैठक का आयोजन किया।