पिपल्या मंडी । आज उज्जैन संभाग के बस मालिकों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन पिपल्या मंडी में किया गया जिसमें रतलाम, मन्दसौर,नीमच जिले के बस मालिको ने उपस्थित होकर मीटिंग को सफल बनाया। बैठक में टैक्स माफी करवाने एवं उज्जैन आरटीओ द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के मनमानी पूर्वक जारी किए जा रहे परमिटों को रोकने हेतु संभागीय आयुक्त महोदय को एक ज्ञापन 3 अगस्त को उज्जैन जाकर देने का निर्णय लिया गया द्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गोविन्द जी बाहेती एवं अध्यक्षता रामगोपाल जी राठी ने की।
यह थे उपस्थिति :- रतलाम जिला अध्यक्ष सूबेन्द्र सिंह गुर्जर, मंदसौर जिला बस एसोसिएशन के अध्यक्ष शेखर जी रातडिया, सौरभ कोठारी, विकास अग्रवाल, अकील कुरैशी, धर्मचंद जैन, ओमप्रकाश दाधीच, सद्दाम मेव, सुरेश टांक, जावेद मेव, रफीक भाई, दिलीप बांगा, नितिन छाबड़ा, लाला गुर्जर, महेश छाबड़ा, रईस जीजा एवं अन्य साथी ।