पुलिस ने अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री मारा छापा, देशी शराब जब्त, 03 आरोपी गिरफ्तार

रतलाम । दिनांक 20/06/2021 को रात्री करीब 23.45 बजे चौकी माननखेड़ा पर सुचना प्राप्त हुई थी कि माननखेड़ा चैराहा हाईवे रोड़ थाना रिंगनोद पर एक बुलेरो लोडिंग पिकअप वाहन क्रमांक एम.पी. 44जीए0886 का एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें काफी मात्रा में शराब है जिसमें से कुछ रोड़ पर भी बिखर गई है। उक्त सुचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए, माननखेड़ा चौकी पुलिस द्वारा मौके पर पहुच कर कार्यवाही की गई, जिसमें 209 पेटी अवैध देसी शराब पकड़ी गई थी। मौके पर कोई भी आरोपी नही था। अवैध शराब तस्करी करने वाले वाहन चालक व उसके साथी को चश्मदीद साक्षी नें भागते देखा था। उक्त अवैध शराब परिवहन पर थाना रिंगनोद में प्रकरण क्रमाँक 194/21 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान तस्करी के पिकअप वाहन से प्राप्त दस्तावेज व घटना के समय वाहन में मिले मोबाईल के आधार पर आरोपी ईश्वर सिंह पिता नाहर सिंह निवासी जबरन कालोनी जावरा उसके पुत्र को गिरफ्तार किया गया था, जिनसे पुछताछ उन्हौने बताया था कि उक्त शराब उमठपालिया के मोईन खान से लेकर मंदसौर के थाना नारायण गण के ग्राम कमालिया निवासी नरेन्द्र सिंह को देने जा रहे थे। मोईन खान औऱ उसका साथी उनकी बलेनो कार से पिकअप के आगे चलकर पायलेटिंग कर रास्ता क्लीयर होने की सुचना दे रहे थे। उक्त सुचना पर नरेन्द्र सिंह की पतारसी की गई, आरोपी नरेन्द्र सिंह से पुछताछ पर आऱोपी नरेन्द्र सिंह नें बताया की उसके द्वारा कई बार मोईन खान से शराब बुलवाई गई है. तथा उसके घर के पीछे बने तहखाने में और भी शराब रखी होने की सुचना पुलिस टीम को दी गई। आरोपी नरेन्द्र की निशादेही पर उसके घर के पीछे बने तहखाने से 58 पेटी शराब भी जप्त की गई। आरोपी मोईन खान की तलाश की गई परंतु घटना दिनाँक से ही आरोपी मोईन खान फरार हो गया थे। आरोपी मोईन खान की गिरफ्तारी पर 10000/- रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु एसआईटी का गठन किया गया था।
दिनांक 01.08.21 को थाना औ.क्षे. जावरा पर मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि सुरेश पिता प्रभुलाल पाटीदार निवासी सोहनगढ़ के बडायला चौरासी रास्ते पर आंबाखारी खेत पर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री लगी है, जहां पर कुछ लोग मिलकर नकली शराब बनाकर विक्रय करते है। जिस पर थाने से टीम को आवश्यक समझाइश देकर सुरेश पिता प्रभुलाल पाटीदार निवासी सोहनगढ़ के खेत पर दबिश देने हेतु रवाना किया गया । जैसे ही टीम सुरेश पाटीदार के खेत के पास पुहंची की वहाँ बने कमरे के बाहर खड़ा व्यक्ति पुलिस को आता देख प्लास्टिक के ड्रम में भरे तरल पदार्थ को जमीन पर ढोलकर वहाँ से भाग गया तथा शेष बचे तीन व्यक्ति को पुलिस ने मौके पर पकडा जिनका नाम पता पूछते अपना नाम 01.मोईन पिता रईस खाँ उम्र 22 साल निवासी उमठपालिया थाना औ.क्षेत्र जावरा जिला रतलाम, 02. सुरेश पिता प्रभुलाल पाटीदार उम्र 34 निवासी सोहनगढ थाना औ.क्षेत्र जावरा जिला रतलाम, 03. प्रभूलाल पिता चिमनलाल पाटीदार उम्र 55 साल निवासी ग्राम सोहनगढ थाना औ.क्षेत्र जावरा जिला रतलाम उपस्थित मिले तथा कमरे व उसके आसपास नकली शराब बनाने की सामग्री व उपकरण जिसमें 60 लीटर देशी शराब, युरिया खाद, नौशादर, ओपी (स्प्रीट), ड्रम व टंकिया, शराब के खाली क्वाटर, ढक्कन, लेबल व दो वाहन मिले । उक्त तीनो आरोपीगण से भागने वाले व्यक्ति का नाम पता पूछते अनोखीलाल पिता भगतराम पाटीदार निवासी सोहनगढ़ का होना बताया । उपरोक्त तीनो आरोपीयो से उक्त सामग्री जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया तथा थाना औ.क्षैत्र जावरा पर आरोपीगण के विरूद्ध अप.क्र. 433/2021 धारा 34(2), 49-्र आबकारी अधिनियम व 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
गिरफ्तार शुदा आरोपी मोईन खान जो कि रिंगनोद के अपराध में पुर्व से ही फरार था, पुछताछ करते उसने बताया की करीब 4-5 महिने पहले रंजीत सिंह उर्फ टम्मा के राजवाड़ी ढाबे पर जीवन सिंह शेरपुर और रंजीत सिंह उर्फ टम्मा ने बोला था कि लॉकडाउन में शराब बनाने की फेक्ट्री लगाने से बहुत फायदा होगा। जीवन सिंह शेरपुर ने आरोपी मोईन के देवास वाले मामु शादाब, सादिक व जावेद को पहले से ही जानता था, उसके मामु शादाब, सादिक व जावेद अवैध शराब का काम करते है, उनका काम आसपास के जिले इंदौर, मंदसौर, घार, देवास, उज्जैन व आसपास के राज्यों में भी फैला हुआ है। जो 7-8 सालों से अवैध शराब का काम कर रहे है, उनका बहुत लम्बा चौड़ा काम है, जो म.प्र. राजस्थान, गुजरात में अवैध शराब सप्लाय करते है। जीवन सिंह शेरपुर के बोलने पर मोईन खाने उसके मामुओं से बात किया था। फिर उसके मामु शादाब, सादिक व जावेद को राजवाड़ी ढाबे पर बुलाया था, जहाँ पर जीवन सिंह शेरपुर, रंजीत सिंह उर्फ टम्मा, जितेन्द्र सिंह सुजापुर आदि मिले थे, जहाँ पर सब नें मिलकर शराब फेक्ट्री लगाने की योजना बनाई थी, जिसके लिये मोईन खान के मामु शादाब, सादिक व जावेद ने शराब बनाने का सभी सामान ओपी स्प्रीट, होलोग्राम, स्टीकर, ढक्कन तथा मशीन, खाली क्वार्टर दिलवाने का बोला था। आरोपी मोईन खान ने उसके परिचित अनोखीलाल से बात कर फेक्ट्री लगाने के लिये स्थान ढुढने का बताया था, जिसके लिये अनोखीलाल पाटीदार नें अपने परिचित सुरेश पाटीदार के खेत पर बने कमरे में के लिये 1 लाख रुपये महीने की बात की थी। जहाँ पर हमने खारवाँकला के 7-8 लोगो को शराब बनाने के लिये रखा था। यही से शराब बनाकर जीवन सिंह शेरपुर, रंजीत सिंह टम्मा, नरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह को देता था। दिनांक 20.06.2021 को पिकअप भरकर मंदसौर भेजते समय पलटी खाकर एक्सीडेंट हो गई थी , उसकी पायलेटिंग मोईन व रंजीत सिंह उर्फ टम्मा कर रहे थे।
गिरफ्तार शुदा आऱोपी गण को न्यायालय पेश किया गया था, जिनका 5 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त हुआ है।
प्रकरण में खुलासा हुए आऱोपियों की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु अलग अलग टीमें गुजरात, शाजापुर, इंदौर, राजस्थान औऱ अन्य जगह भेजी गई है। फरार आरोपियो की गिरफ्तारी पर 10000-10000/- रुपये के ईनाम की घोषणा की गई है।
गिरफ्तार आरोपी – (01) मोईन पिता रईस खाँ उम्र 22 साल निवासी उमठपालिया थाना औ.क्षेत्र जावरा जिला रतलाम (02) सुरेश पिता प्रभुलाल पाटीदार उम्र 34 निवासी सोहनगढ थाना औ.क्षेत्र जावरा जिला रतलाम (03) प्रभूलाल पिता चिमनलाल पाटीदार उम्र 55 साल निवासी ग्राम सोहनगढ थाना औ.क्षेत्र जावरा जिला रतलाम
आरोपी मोईन खां पिता रईस खां उम्र 22 निवासी उमटपालिया थाना औ.क्षेत्र जावरा] रतलाम पर पूर्व में भी अपराधिक प्रकरण दर्ज है ।
फरार आऱोपी- अनोखीलाल पिता भगतराम पाटीदार निवासी सोहनगढ जिला रतलाम, रंजीतसिंह उर्फ टम्मा पिता रतनसिंह राजपूत निवासी नयापुरा जिला रतलाम, जीवन सिंह पिता शेरसिह राजपुत निवासी शेरपुरा थाना पिपलोदा रतलाम, शादाब पिता शब्बीर खान निवासी देवास, सादिक पिता शब्बीर खान निवासी देवास, जावेद पिता शब्बीर खान निवासी देवास
अपराधिक रिकार्ड फरार आरोपी- आरोपी जीवनसिंह पिता शेरसिंह राठौर जाति राजपूत उम्र 40 साल निवासी ग्राम शेरपुर, आरोपी रणजीतसिंह उर्फ टम्मा पिता रतनसिंह राजपूत उम्र 26 साल नि. ग्राम नयापुरा पर भी पूर्व में अपराधिक रिकार्ड दर्ज है ।
जप्त मश्रुका – 60 लीटर देशी शराब, युरिया खाद, नौशादर, ओपी (स्प्रीट), ड्रम व टंकिया, शराब के खाली क्वाटर 8640, ढक्कन, लेबल व दो वाहन एक पीकअप, एक बलेनो किमती कुल 151500 रूपये ।