जावरा (अभय सुराणा) । जैन सोश्यल ग्रुप जावरा नवकार की हर योजना का मैं करीब से साक्षी रहा हु ये जिस काम को करने की ठान लेते है उसे पूरा करके ही रहते है। उक्त विचार jsg नवकार द्वारा मित्रता दिवस पर आयोजित पर्यावरण से दोस्ती स्वरूप पौधरोपण के अवसर पर अतिथिगण सांसद प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी, झोंन कॉर्डिनेटर प्रो. सी.एम. मेहता एवम पूर्व पार्षद व समाजसेवी अजित चत्तर एवम राजेन्द्र मेहता ने व्यक्त करते हुए कहा कि पर्यावरण के लिए नवकार परिवार अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा है तथा नवकार की हर योजना जानदार शानदार होती है । पौधरोपण के पूर्व अतिथिगणों का स्वागत अध्यक्ष मनोज मेहता, संस्थापक अध्यक्ष संजय आंचलिया, मनीष पावेचा,आयुष चोरडिया, संजय डांगी,अंकित ललवानी, अंकित लुक्कड़, आशीष कोठारी, मितेश धोका, मनीष सकलेचा,सुधीर कोचट्टा, मोहित धम्मानी, अनुराग संघवी,विशाल ओरा, रवि चोरडिया, अर्पित आंचलिया इत्यादि ने किया।
अध्यक्ष मनोज मेहता ने बताया कि नवकार ग्रुप द्वारा आज से प्रारम्भ हुए पर्यावरण से दोस्ती स्वरूप पौधारोपण कार्यक्रम में 108 स्थानो पर पौधारोपण किया जावेगा जिसके अंतर्गत नागरिकों को उनके परिजनों की स्मृति स्वरूप पौधा गोद दिया जाएगा ताकि पौधा उचित देखभाल मिलने से वृक्ष का रूप ले सके । ग्रुप द्वारा पौधा व उसकी सुरक्षा हेतु लगने वाला ट्री गार्ड निशुल्क रहेगा । आज के इस पौधारोपण कार्यक्रम में स्व.श्री रामरतन जी मांदलिया, स्व. श्री शरद जी गुप्ता स्व.श्री शैतान मल जी लुक्कड़ स्व. मांगीलाल जी बरमेचा आदि 10 परिवारों के परिजनों की स्मृति में परिवारो द्वारा पौधा गोद लिया गया ओर उचित देख रेख का आश्वासन दिया इस हेतु नवकार परिवार द्वारा पौधा गोद लेने वाले परिवारों का स्वागत कर अनुमोदना भी की गई ।
पौधरोपण कार्यक्रम में कॉलोनी के श्री धर्मेंद्र लुक्कड़,श्री नरेन्द्र जी मांदलिया,संजय जी गुप्ता,श्री मनीष जी बरमेचा,श्री सुरेश जी चत्तर,श्री सुरेश जी पोरवाल,श्रीदिलीप जी चोरडिया उपस्थित थे।