रतलाम। अमृत सागर गार्डन से गढ़ कैलाश तक एवं त्रिपोलिया गेट से गढ़ कैलाश निशुल्क मैजिक वाहन सुविधा सावन माह के प्रति सोमवार यह सुविधा शिव भक्तों के लिए शुरु की गई है। उक्त जानकारी देते हुए प्रदीप सिंह सोलंकी ने बताया कि बारिश की रिमझिम फुहारों के कारण अमृत सागर से लेकर गढ़ कैलाश महादेव मंदिर तक बहुत कीचड़ हो गया है हमारी माता और बहनों को परेशानी ना हो इसीलिए शिव भक्तों के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है,साथ ही निशुल्क मास्क वितरण एवं फरियाली खिचड़ी भी बाटी गई, मेजिक का समय सुबह 8:00 बजे से लेकर रात को 8:00 बजे तक रखा गया है। जितेंद्रजी, सुरेंद्र सिंह भाटी, मनोज सोलंकी, गोपाल प्रजापत, कपिल भराड़िया, हरिओम मालवीय, धीरज मूंदड़ा, राजेश मेहरा, अरुण लोहार, पिंटू बंदवार, सोनू जैन,लड्डू, मनमीत कुमावत आदि जनों ने शिव भक्त परेशानी का सामना ना करें और सुविधा का लाभ।