महिलाओं ने रंगबिरंगी झांकियां बनाई

रतलाम । महिला संघ गोल्ड ने चम्पा विहार में एक और अपनी अनूठी पार्टी दी जिसकी थीम थी आओ चलो गांव की ओर कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम नवकार मन्त्र की प्रस्तुति से की गई । सभी प्रतियोगियों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । गांव की थीम के अनुसार महिलाओं ने रंगबिरंगी झांकियां बनाई। गांव के परिवेश को और वहां रहने वाले ग्रामीण लोगों की दिनचर्या को अपनी झांकियों में दिखाया । सभी महिलाओं ने ग्रामीण परिवेश में सुंदर प्रस्तुति दी कुछ महिलाएं गाडोलिया, कालबेलिया, गरीब किसान तो किसी ने पूरा गांव बसाकर झांकी के रूप में अपनी प्रस्तुति दी। ग्रुप सदस्यों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया मुख्य अतिथि ( डी एस पी) श्रीमति शीला जी सुराणा एवं (सीए) श्रीमती कृति मूंदड़ा ने सभी महिलाओं की प्रशंसा की और उन्हें पुरस्कृत किया। महिलाओं ने लोक नृत्य किया तथा संस्थापक अध्यक्ष सुचित्रा लुनिया एवं पूर्व अध्यक्ष सारिका नाहर एवं वर्तमान अध्यक्ष ज्योति पटवा सभी ग्रुप सदस्यों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया एवं प्रतिभागियों को बधाई दी । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सोनू गेलड़ा ने किया।