रतलाम । जय किसान फसल ऋण माफी योजना के दूसरे चरण कार्रवाई लगभग पूर्ण की जा चुकी है। दूसरे चरण के लाभ वितरण का कार्य शुरू होने जा रहा है। 13 फरवरी को जिले के सैलाना एवं ताल में किसानों को फसल ऋण माफी लाभ प्रदान करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रभारी मंत्री श्री सचिन यादव के हाथों किसानो को लाभ वितरण होगा। आयोजन की तैयारियों के निरीक्षण हेतु कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान तथा पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने सोमवार को सैलाना तथा ताल का भ्रमण किया। अधिकारीद्वय ने सैलाना विधायक श्री हर्षविजय गहलोत व आलोट विधायक श्री मनोज चावला के साथ स्थल निरीक्षण कर आयोजन की रूपरेखा निर्धारित करते हुए स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सैलाना तथा ताल में स्थानीय कृषि उपज मंडियों में ऋण माफी लाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा दोनों स्थानों पर अनुविभागीय अधिकारियों को आवश्यक तैयारियों के लिए निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने आयोजन स्थलों पर मंच निर्माण किसानों के लिए बैठक व्यवस्था, पेयजल, अस्थाई टॉयलेट, चिकित्सा व्यवस्था इत्यादि के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।