रतलाम 11 फरवरी 2020 । गत दिवस विद्यार्थी स्वयं पोखरना के वाहन से दुर्घटना में मृत्यु के पश्चात वाहन दुर्घटनाओं को देखते हुए अब रतलाम पुलिस द्वारा नाबालिक वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी गौरव तिवारी के आदेशानुसार मंगलवार को रतलाम पुलिस ने अनुसार नाबालिग अगर वाहन चलाते हुए मिले तो उनके अभिभावकों के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी । इस हेतु रतलाम यातायात पुलिस द्वारा आज प्रात: से विभिन्न क्षैत्रों में स्कूलोंके बाहर एवं चौराहों पर यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को रोककर उनके लाईसेंस चेक किए गए । वहीं देखने में आ रहा है स्कूलोंएवं कोचिंग क्लासेस के लिए अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों को दुपहिया वाहन दे रहे है जो नियमानुसार सही नहीं है इसके विरूद्ध नाबालिग वाहन चलाते पाए जाने अभिभावकों के विरूद्ध भी दडांत्मक कार्यवाही की जावेगी। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने बच्चो को स्कूल, कोचिंग, मार्केट जाते समय या तो स्वयं ड्राफ्ट करें या फिर किसी अन्य यात्री वाहन का उपयोग करें एवं उन्हें साईकिल उपलब्ध करवाएं । नाबालिग बच्चों को दुपहिया वाहन नहीं देने की अपील की है ।