रतलाम । जिले के दौरे पर आए प्रभारी सचिव श्री अनिरुद्ध मुखर्जी ने शनिवार को सुबह बंजली हवाई पट्टी पहुंचकर निरीक्षण किया। हवाई पट्टी पर निजी कंपनी द्वारा फ्लाइंग क्लब तथा एयरोस्पोर्ट्स गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इस संबंध में प्रभारी सचिव द्वारा कार्य का जायजा लिया गया। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री दीपेश गुप्ता, एसडीएम सुश्री लक्ष्मी गामड़, तहसीलदार श्री गोपाल सोनी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।