रतलाम । श्री बृजवासी प्रजापति समाज द्वारा धुलेटी के इस पावन पर्व पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रंगारंग गैर निकाली गई । श्री सांवरिया जी मंदिर पर सभी समाज जन एकत्रित हुए वहां से समाज जन गैर के रूप में सभी समाज जनों के घर पर गुलाल अबीर रंगों से सुखी होली खेलते हुए जल बचाओ पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया गया । राजेश प्रजापत सचिव ने बताया कि समाजजनों द्वारा सभी के घरों पर जाकर रंगों से सूखी होली खेली गई । समाज की रंगारंग गैर श्री सांवरिया जी मंदिर से प्रारंभ हुई जो कि बाजना बस स्टैंड, चांदनी चौक, धान मंडी होते हुए नगर निगम, कोर्ट चौराहे से महू नीमच रोड होते हुए समाज अध्यक्ष के निवास पर पहुंची जहां पर पर सभी समाजनों को होली की बधाई देते हुए प्रसादी वितरित गई करते हुए रंगारंग गैर का समापन किया । इस अवसर अध्यक्ष विजय जी बारवाल, उपाध्यक्ष खेमराज जी बाढ़, कोषाध्यक्ष मोहनलाल जी मोरवाल, ,भागीरथ जी प्रजापत, मुन्ना लाल जी प्रजापत, मनोज जी प्रजापत, तरुण जी प्रजापत, शांतिलाल जी प्रजापत, गोविंद जी प्रजापत, दीपक जी प्रजापत, प्रवेश प्रजापत, मनीष प्रजापत, गिरधारी जी प्रजापत सहित बड़ी सं या में पर समाज के महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे । इस अवसर पर आभार सचिव राजेश प्रजापत ने व्यक्त किया ।