बाराबंकी, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वहीं ऐसा माना जा रहा है कि सिंधिया अब भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं. इस बीच कांग्रेस सांसद पीएल पुनिया ने सिंधिया का पार्टी छोड़ने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. सांसद पीएल पुनिया ने फेसबुक पर सिंधिया के पार्टी छोड़ने पर टिप्पणी की है. साथ ही उन्होंने इशारों में अपने बयान के जरिए कांग्रेस नेतृत्व और कमलनाथ सरकार पर सवाल खड़ा किया है. अपने बयान में उन्होंने आत्मनिरीक्षण करने की बात भी कही है. उन्होंने कहा, ‘ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमने ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे वरिष्ठ नेता को खो दिया. यह पूरी तरह से आत्मनिरीक्षण की जरूरत है कि क्या सिंधिया अकेले जिम्मेदार हैं. 15 साल के बीजेपी के कुशासन के बाद हम सत्ता में आए और 15 महीने भी हम इसे बरकरार नहीं रख सके.’