रतलाम (मोतीलाल बाफना)। लक्कड़पीठा अन्न क्षेत्र में सरोज जैन ने अपने बेटे स्व.सुयश की याद में पांचवी पुण्यतिथि पर वृद्धजनों की शुगर की जांच करवाई वृद्धाश्रम में 45 लोग थे उनमें से दो जनों को शुगर पाई गई बाकी सब सामान्य थे साथ ही फल वितरण व वृद्ध जनों को गुलाल लगाकर होली व रंग पंचमी की शुभकामना दी। इनरव्हील क्लब सिल्वर की अध्यक्षा सरोज जैन ,कल्पना जैन,ज्योति चौधरी, खुशब लोढा आदि उपस्थित थे।