रतलाम । लाकडाऊन के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रतलाम नगर के स्वयंसेवक स्वयं को सुरक्षित रखते हुए नगर के अनेक स्थानों पर संकट की इस घड़ी में फंसे अभाव ग्रस्त निराश्रित, अभ्यागत बंधुओं, मजदूर भाईयों, रेलवे-बस स्टेशन पर साधन के आभाव में अटके यात्रियों के पास पहुंच कर, विभिन्न समाजों के सेवाभावी परिवारों से प्राप्त भोजन सामग्री का सुबह-शाम दोनों समय पर वितरण कर रहे है ।
वहीं जीवमैत्री परिवार द्वारा नगर की जनता से आग्रह किया है कि जीवमैत्री परिवार मूक प्राणियों के भोजन की चिंता और व्यवस्था में लगा हुआ और नगर की धर्मप्रेमी जनता से आग्रह करता है कि अपने क्षेत्र में विचरण कर रहे मूक प्राणियों को भी चिंता रख कर भोजन देने का कष्ट करें ।