रतलाम । जैन हेल्पलाइन द्वारा एक और भोजन शाला कस्तूरबा नगर सुमंगल गार्डनपर प्रारम्भ किया गया जिससे सज्जमिल क्षेत्र कस्तूरबा आसपास में भोजन पैकेट वितरण किया गया महेन्द्र गादिया ने बताया कि पहली रसोई शुभम रेसिडेंसी में 5दिन से भोजन निर्माण का कार्य चल रहा है ,इसमें जैन समाज के सभी संगठनों का अच्छा सहयोग मिल रहा है जिसमे दोनो क्षेत्र में समाज के कार्यकर्ता पैकिंग से लेकर वितरण का कार्य कर रहे शुभम रेसिडेंसी में तो समाज की महिलाएं व पुरूष स्वयं भोजन बना भी रहे हैं, दोनों स्थान पर सुबह शाम।मिलाकर 1200 पैकेट तैयार किये जा रहे हैअभी तक आर्थिक योगदान में सभी संगठन हिस्सा ले रहे है संघ अध्यक्ष ने संघ की आर्थिक स्वीकृति साधूमार्गी जैन संघ ,देवसुर तपागच्छ श्री संघ, ऋषभ देव केसरीमल जैन पैड़ी, त्रिस्तुतिक जैन संघ नीम वाला उपाश्रय, खतरगच्छ श्री संघ, आराधना भवन वर्द्धमान स्थानकवासी श्री संघ नीमचोक ,तेरापंथ युवक परिषद,दिगम्बर जैन शोशल ग्रुप गोल्ड, साधूमार्गी महिला मण्डल, बहू मंडल, दिवाकर बहु मंडल समता युवा संघ जैन शोशल ग्रुप मेन ,यूथ,मैत्री क्लासिक ,संस्कार ,द न्यू सुपर क्लॉथ मर्चेन्ट, शांतिनगर रहवासियों। व सहयोग संस्था आदि का आर्थिक सहयोग प्राप्त होरहा है और भी स्वीकृति आना शेष है संघ अध्यक्ष ने स्वीकृति में सहयोग प्रदान किया कपूर कोठारी सुमित कटारिया अभय लुनिया राजेंद्र खाबिया,राजेश सुराणा सुरेश कटारिया जयंतिलाल डांगी,अशोक लुनिया हिम्मत गेलड़ा ,राजेन्द्र लुनावत निर्मल कटारिया मनोहर छाजेड़ हेमन्त बोथरा,अर्पण गंगवाल कीर्ति बडज़ात्या सरोज बहन पिरोदिया वीना बहन पूजा छाजेड़ ज्योती मूणत,अजय घोटा रितेश नागोरी कमलेश बुपक्या अजय सिसोदिया चंद्रसेन जैन अंकित जैन ,विनीत पीपाड़ा, अमित कोठारी नीलेश कोठारी प्रकाश नांदेचा आकाश कोठारी राजेश रांका ,नरेश लुनावत विकास चपरोट धनपाल चपरोट आशीष राणावत फकीर चंद मल्हारा मोहन भंडारी पुनीत भंडारी रखब चत्तर इन सभी संस्था के अध्यक्ष सचिव ने आर्थिक स्वीकृति मेंसहयोग प्रदान किया व दानदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।