नई दिल्ली । श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस श्रमण संघ , स्थानकवासी समाज की मातृसंस्था द्वारा वैश्चिक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रस्त नागरिकों के सहयोग के लिए , प्रधानमंत्री राहत कोष में रु.31,00,000 /- प्रदान किये । उपरोक्त राशि जैन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय पदाधिकारी द्वारा एकत्रित कर प्रदान की गई । जैन कॉन्फ्रेंस प्रांतीय शाखा , युवा व महिला शाखा , राष्ट्रीय पदाधिकारी , राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति सदस्यों द्वारा अपने अपने प्रान्त में , शहर में साधार्मिक कार्य किये जा रहे है उनका हार्दीक हार्दीक अभिनंदन । जैन कॉन्फ्रेंस द्वारा सभी प्रान्त में अपने जरूरतमंद जैन साधार्मिक परिवार के लिए जीवनयापन सामग्रियों (राशन ) का एक किट उनके घरपर पहुंचाया जा रहा है । आप सभीसे नम्भ्र निवेदन है कि आपकी जानकारी में ऐसे जैन परिवार है तो उनतक यह मैसेज जरूर पहुंचाए व मानवता के इस कार्य मे अपना सहयोग प्रदान करे । दानराशि में सहयोग करनेवाले सभी राष्ट्रीय पदाधिकारीयों का हार्दिक धन्यवाद ।