कोरोना वायरस को लेकर बनाई रंगोली

रतलाम । पैलेस रोड स्थित श्री नित्य चिंताहरण गणपति मंदिर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी के आव्हान पर रात्रि 9 बजे दिपक जलाने के आव्हान पर रंगोंली बनाई जाकर दिपक जलाओ कोरोना भगाओ का संदेश दिया गया उक्त जानकारी रत्ना पाल द्धारा दी गई।