दवा विक्रेताओं ने दी 1 लाख रुपए की पहली किश्त

रतलाम। जिला औषघि विक्रेता संघ रतलाम ने कोरोना की जांच हेतु आवश्यक मेडिकल उपकरण खरीदने हेतु जिला प्रशासन को प्रथम किश्त के रूप में 1 लाख रुपए का चेक प्रदान किया है। इसके साथ ही कोरोना योद्धाओं के रूप में दिन-रात सेवा दे रहे पुलिस कर्मियों और मीडिया साथियों के लिए विटामिन सी की गोलियां और ओआरएस के पाउच भी प्रदान किए है।
संघ अध्यक्ष जय छजलानी एवं सचिव राकेश कोचटटा के नैतृत्व में संघ के प्रतिनिधि मंडल ने अपर कलेक्टर जमुना भिडे को चेक प्रदान किया। इस दौरान एसपी गौरव तिवारी को रतलाम जिले में कोरोना योद्धा के रूप में समर्पित 1500 पुलिस कर्मियों रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए 15000 विटामिन सी की गोलियां एवं 1500 ओआरएस पाउच भी प्रदान किए गए। औषधि विक्रेताओं द्वारा 100 पत्रकार साथियों को 1000 विटामिन सी की गोलिया और 100 ओआरएस पाउच रतलाम प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश जैन एवं सचिव मुकेशपुुरी गोस्वामी को प्रदान किए गए।
इस दौरान संघ अध्यक्ष श्री छजलानी, सचिव श्री कोचटटा के साथ कोषाध्यक्ष विजय माहेश्वरी, संगठन सचिव अजय मेहता, सुमीत कोचटटा, दीपक डोशी, दिनेश बरमेचा, मेहमूद छीपा, संघ उपाध्यक्ष एवं मप्र केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि चंद्रप्रकाश जैन आदि मौजूद थे।