रतलाम । जैन सोशल ग्रुप यूथ रतलाम द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं हमें क्या क्या बचाव एवं सावधानियां रखनी चाहिए इस हेतु एक जागरूकता अभियान के तहत एक ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें ग्रुप सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया 40 के करीब ड्राइंग की प्रविष्टि ग्रुप को प्राप्त हुई जिसमें से तीन अति विशिष्ट प्रविष्टियों को चुना गया एवं उन्हें पुरस्कार आगामी मीटिंग में प्रदान किया जाएगा साथ ही ग्रुप द्वारा कोरोना महामारी के चलते गरीब लोगों को भोजन उपलब्ध हो इस हेतु ग्रुप द्वारा जैन हेल्पलाइन को इक्यावन हज़ार रूपये एवं पांच डिब्बे तेल प्रदान करने की ग्रुप सदस्यों के सहयोग से घोषणा की गई साथ ही ग्रुप सदस्य अंकित जैन विनीत पिपाड़ा सौरभ छाजेड़ सौरभ नाहर नवदीप मूणत अमित गोरेचा वैभव राका सिद्धार्थ जैन आदि ग्रुप सदस्य द्वारा लायंस हॉल में चल रही रतलाम रसोई में भी भोजन पैकिंग एवं वितरण में अपना प्रतिदिन सहयोग प्रदान किया जा रहा है साथ ही जीवमैत्री परिवार को भी 2.5 क्विंटल आटा प्राणी मात्र की सेवा हेतु ग्रुप सदस्यों द्वारा उपलब्ध करवाया गया यह जानकारी ग्रुप अध्यक्ष अंकित जैन सचिव विनीत पीपाड़ा द्वारा प्रदान की गई ।