11 प्रतिशत मत बढ़ाने का लक्ष्य पूरा करने मे जूटी भाजपा

बूथ विस्तारक योजना पर दलौदा मे हुई संभागीय कार्यशाला

रतलाम । बूथ विस्तारक योजना के तहत् दलौदा मे उज्जैन संभाग के तीन जिले रतलाम , मंदसौर एवं नीमच की कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमे भारतीय जनता पार्टी के 11 प्रतिशत मत बढ़ाने का लक्ष्य पूरा करने की कार्ययोजना पर मार्गदर्शन दिया गया। संभागीय कार्यशाला मे उपस्थित पार्टी जनों से बूथ जीता चुनाव जीता की थीम का कार्य कर आने वाले सभी चुनावों मे सफलता प्राप्त करने का आव्हान किया गया।
संभागीय कार्यशाला मे रतलाम जिले से बूथ विस्तारक योजना के प्रभारी जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, 23 मंडलों के अध्यक्ष, मंडल विस्तारक एवं आई.टी सेल संयोजक शामिल हुए। कार्यशाला का शुभारंभ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं मंदसौर जिला प्रभारी पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा ने किया। इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रतलाम जिला प्रभारी श्यामसुंदर शर्मा एवं नीमच जिला प्रभारी नंदकिशोर पाटीदार उपस्थित रहे ।
जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा ने बताया कि संभागीय कार्यशाला तीन सत्रो मे सम्पन्न हुई। पहला सत्र सामूहिक चर्चा का रहा। दूसरे सत्र मे जिला व शहर बैठक हुई। रतलाम जिला की बैठक को जिला प्रभारी श्यामसुंदर शर्मा मंदसौर के जिला महामंत्री विजय अटवाल, रतलाम की जिला महामंत्री संगीता चारेल ने संबोधित किया। संचालन जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय एवं आभार जिला उपाध्यक्ष महेश सोनी ने माना। समापन सत्र मे मंदसौर जिला प्रभारी पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा ने बूथ विस्तारक योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होने मंडल एवं बूथ स्तर पर इस योजना का सशक्त क्रियान्वन करने पर जोर दिया।
जिला सहःमीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी ने बताया कि बूथ विस्तारक योजना के तहत् 7 एवं 8 जनवरी रतलाम जिले के सभी 23 मंडलों मे बैठक आयोजित की जायेगी।
संभागीय कार्यशाला मे भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा, जिला उपाध्यक्ष द्वय ओपेन्द्र सिंह जाधव, दिनेश शर्मा, लालबहादुर पाटीदार, बलवंत भाटी, सुनील सारस्वत, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, संगीता चारेल, जिला मंत्री द्वय संजय बंटी पितलिया, कालुसिंह परिहार, राजेन्द्र पाटीदार, सोना शर्मा, रतनलाल लाकड, शेलेन्द्र सिंह सिसोदिया, कीर्तिशरण सिंह, जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, सह कोषाध्यक्ष पिकेश मेहरा, कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, सह कार्यालय मंत्री बद्रीलाल शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी अरूण राव शामिल हुए।