राजस्थान वीरांगना का डुंगला से विहार

जावरा (अभय सुराणा) । ओजस्वी वक्ता दिवाकर ज्योति वाणी भूषण राजस्थान वीरांगना परम पूज्य श्री जय श्री जी मा. सा. आदि ठाणा तीन 22 तारीख से डूंगला में विराजमान होकर गुरु भगवंत के सानिध्य में प्रभु पारसनाथ जयंती पारणा महोत्सव एवं 1 जनवरी की महा मंगलिक सानंद संपन्न होने के पश्चात दिनांक 5 जनवरी को डूंगला से 10 k.m. का विहार कर जेतपुरा पधारे
विहार में डुंगला के कई भाई- बहन उपास्थित थे। मौसम अनुकूल रहा तो दिनांक 7 जनवरी को सांवरिया जी एवं 8 जनवरी को बानसेन पधारने के भाव है।