कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए बसंत पंचमी 05 फरवरी 2022 को समाज का 14 वां निशुल्क सामूहिक विवाह स्थगित

रतलाम। जांगिड़ ब्राह्मण समाज मंदिर ट्रस्ट एवं नवयुवक मंडल नाहरपुरा रतलाम के द्धारा  बसंत पंचमी पर आयोजित किया जाने वाला 14 वां निःशुल्क सामुहिक विवाह को कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए स्थगित किया जाता हैं।
उक्त जानकारी समाज एवं मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष जनक नागल ने देते हुए बतलाया कि समाज एवं नवयुवक मंडल के द्धारा गत 13 वर्षों से बंसत पंचमी पर समाज का भव्य सामुहिक विवाह और परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। 13 वां सामुहिक विवाहऔर परिचय सम्मेलन का आयोजन 29 जनवरी 2020 को आयोजित किया गया था। गत वर्ष कोरोना के कारण बसंत पंचमी पर सामूहिक विवाह तो निरस्त किया गया था, परन्तु आनलाइन परिचय सम्मेलन किया गया था, जिसमें 350 से अधिक विवाह योग्य युवक व युवतियों द्धारा भाग लिया गया था।
श्री नागल ने बताया कि इस वर्ष बसंत पंचमी 05 फरवरी को समाज का 14 वां निःशुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन समाज की धर्मशाला नेमिनाथ नगर रतलाम पर आयोजित किया जाना था । 09 जोडो की बुकिंग भी हो गई है, परन्तु कोरोना की तीसरी लहर के बढते खतरे और शासन प्रशासन के द्वारा जारी निर्देश के चलते बसंत पंचमी 05 फरवरी 2022 को नेमिनाथ नगर रतलाम मे आयोजित किया जाने वाला 14 वां सामूहिक विवाह स्थगित किया जाता है, समय अनुकूल रहा तो यह आयोजन आखातीज पर किया जाएगा।