स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारियों के संबंध में निगम आयुक्त श्री झारिया ने निगम अधिकारी एवं कर्मचारियों की ली बैठक

गार्बेज फ्री सिटी बनाने हेतु 4 लीटरबीन उपयोग की अनिवार्यता के दिये निर्देश

रतलाम । स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में रतलाम नगर को सर्वेक्षण के प्रत्येक क्षेत्र में अच्छे नम्बर प्राप्त होकर रतलाम नगर को उच्चतम अंक मिले इस हेतु निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने सर्वेक्षण कार्य में जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी तथा एचएमएस के सदस्यों के साथ बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
आयोजित बैठक में निगम आयुक्त श्री झारिया ने निर्देषित किया कि रतलाम शहर को 100 प्रतिषत कचरा मुक्त षहर बनाना है इस हेतु सभी अपनी-अपनी तैयारियों में जुट जायें। उन्होने निर्देषित किया कि नगर सभी 49 वार्डो के प्रत्येक घर व दुकानों से सेग्रीगेटेट कचरा लिया जाये इस हेतु नागरिकों को अपने घरों में चार प्रकार के कचरे के लिये 4 लीटरबीन रखने के लिये प्रोत्साहित किया जाये।
उन्होने बैठक में निर्देशित किया कि निगम के सभी कचरा संग्रहण वाहनों में जीपीएस सिस्टम तत्काल चालू करवाये जायें साथ ही इस बात की सुनिष्चित्ता की जाये की प्रत्येक घर व दुकान से कचरा संग्रहण हो रहा है या नही।
बैठक में निगम आयुक्त श्री झारिया ने कहा कि रतलाम का सीवरेज सिस्टम प्रारंभ है साथ ही वॉटर ट्रीटमेंट भी किया जा रहा है। ट्रीटेड पानी का संग्रहण कर अन्य उपयोग में दिये जाने हेतु एसटीपी प्लांट पर सम्पवेल निर्माण प्रारंभ किये जाने की कार्यवाही तेजी से की जाये ताकि सम्पवेलन निर्माण कराया जाये व रतलाम नगर वॉटर $ में अप्लाय कर सकें।
बल्क वेस्ट जनरेटर की जानकारी बैठक में दिये जाने पर निगम आयुक्त श्री झारिया ने निर्देषित किया कि बल्क वेस्ट जनरेटर की सूची में 200 बेड के शासकीय व नीति अस्पताल, स्कूल, 5000 स्क्वेयर फीट के व्यावसायिक प्रतिष्ठान, इण्डस्ट्रीज आदि को भी सम्मिलित कर झोन प्रभारी सूची तैयार कर प्रस्तुत करें।
आयोजित बैठक में निगम आयुक्त श्री झारिया ने निर्देषित किया कि शहर मे 75 माईक्रॉन से कम मोटाई की पॉलीथीन व सिंगल यूज प्लॉस्टिक को पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाना है इस हेतु इसके भण्डारण, खरीदी-बिक्री पर रोक लगाये जाने कार्यवाही प्रारंभ की जाये।
आयोजित बैठक में एचएमएस के सदस्यों द्वारा रतलाम षहर में गार्बेज की स्थित से अवगत कराते हुए इसमें क्या-क्या सुधार किये जा सकते है इसकी जानकारी से अवगत कराया साथ ही सार्वजनिक षौचालय व सुलभ शोचालय की जानकारी से अवगत कराया।
बैठक मेें उपायुक्त श्री विकास सोलंकी, कार्यपालन यंत्री श्री सुरेषचन्द्र व्यास, श्री मोहम्मद हनीफ शेख , स्वास्थ्य अधिकारी श्री जी.के. जायसवाल, सहायक यंत्री श्री श्याम सोनी, प्रभारी सहायक यंत्री श्री एम.के. जैन, श्री अरविन्द दशोत्तर, श्री सत्यप्रकाष आचार्य, श्री अनवर कुरेशी , सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.पी. सिंह, उपयंत्री सर्वश्री राजेन्द्र मिश्रा, सुहास पंडित, बी.एल चौधरी, राजेष पाटीदार, ब्रजेष कुषवाह, श्रीमती अनिता ठाकुर, सुश्री दीक्षा निजामपुरकर, सहायक राजस्व निरीक्षक श्री बलवंत राठौर, सहायक वर्ग-2 श्री बी.एल. चावरे, उद्यान प्रभारी श्री धर्मेन्द्र दोगाया, श्री अनिल पारा, झोन प्रभारी सर्वश्री किरण चौहान, पर्वत हाड़े, विनय चौहान सहित वार्ड पर्यवेक्षक आदि उपस्थित थे।