जावरा (अभय सुराणा) । केनरा बैंक की सुतारी पुरा के एटीएम में जब की वह बंद था उसके बाद भी आज शाम लगभग 5:00 बजे अचानक सायरन बज उठा एटीएम बंद होने की वजह वहां कोई ग्राहक या कर्मचारी भी उपस्थित नहीं था। मोहल्ले के के अधिकतर घरों के लोग बाहर आ गए। सायरन निरंतर बज रहा था समाजसेवी श्री मनीष सकलेचा उधर से गुजर रहे थे उन्होंने मैनेजर को फोन लगाया लगभग 15 मिनट तक के सायरन बजता रहा ।