जावरा (अभय सुराणा) । राष्ट्रभक्ति गीतों एवं कोराना से घर में रहे के संदेश को लेकर आज शाम शहर थाना प्रभारी श्री प्रमोद साहू के नेतृत्व में कोरोना हारेगा जावरा जीतेगा संदेश को लेकर एक जागरूकता का अभियान चलाया। जिसमें नगर के ख्याति प्राप्त गायक अल्तमस एवं उमेश अरोड़ा के राष्ट्रभक्ति गीतों के साथ शहर के प्रमुख मार्गो से निकले। लोगों ने बाहर गैलरी में आकर पुलिस प्रशासन के सम्मान में तालियां बजाकर उनका अभिवादन भी किया। शहर थाना प्रभारी श्री साहू ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य नगर की जनता को कोरोना को लेकर एक संदेश देना था आपके इस कार्य की नगर में सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।