रतलाम । मानव सेवा समिति कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सूरेका परिवार एवं रतलाम ब्लड डोनेशन ग्रुप द्वारा संयुक्त प्रयास से 1 घंटे में 8 व्यक्तियों ने रक्तदान कर समय पर प्लेटलेट आवश्यकता पूर्ति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । उक्त जानकारी देते हुए मानव सेवा समिति के पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी ने बताया कि मनीष पिता सुरेंद्र सुरेका का जन्मदिन था । उन्होंने अपने मित्र एवं परिवार के साथ रक्तदान कर बनाया जब परिवार सदस्य जन रक्तदान कर रहे थे तब दो बीमार मरीजों को तत्काल प्लेटलेट की आवश्यकता होने से और अधिक तत्काल रक्तदाता की जरूरत पर रतलाम ब्लड ग्रुप समूह के गौरव सोनी द्वारा साथियों को बुलाकर रक्तदान करवाया । रक्तदान करने वालों में मनीष सुरेका, आशीष नाहर ,देवेश नाहर ,अभिनंदन मेहता ,गौरव तलेरा ,योगेश सोलंकी एवं गौरव सोनी आदि मानव सेवा समिति अध्यक्ष मोहन मुरलीवाला एवं पदाधिकारियों की ओर से सभी रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह दिए।