जावरा (निप्र) । समाजसेवी एवं डॉक्टर काजू मंडी व्यापारी संघ के संरक्षक श्री संतोषकुमार काठेड़ एवं गिरीश जी काठेड़ की माताजी एवं स्वर्गीय श्री कैलाश जी कामरेड की धर्मपत्नी श्रीमती कमला बाई काठेड़ का 84 वर्ष की उम्र में स्वर्गवास हो गया ।आप कुछ दिनों से अस्वस्थ थी आपका धर्म के प्रति बहुत अच्छा रुझान था। आप स्पष्ट एवं निर्भीक रूप से अपनी बात कहने में कहीं पीछे नहीं रहती थी आप तीन बहनों में सबसे बड़ी थी अंतिम समय में भी आपकी छोटी बहन श्रीमती जीवन बाला ओस्तवाल आपके पास थी तथा आपको धार्मिक ज्ञान सुनाया एवं त्याग पचकान भी कराये । आपने प्रात: काल 3:00 बजे अपनी देह को त्याग दिया आप अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई है। लाकडाउन के चलते आपके परिवार की लोकप्रियता के कारण नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने उनके निवास पर जाकर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी।