रतलाम । विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी के अवसर पर जिला चिकित्सालय में आयोजित शिविर के दौरान 156 मरीजों की जॉच की गई एवं आवश्यक उपचार प्रदान किया गया। शिविर के दौरान 98 मरीजों को टेली मेडिसीन के माध्यम से उपचार कराया गया। शिविर के दौरान डॉ. गोपाल यादव एवं डॉ. शैलेन्द्र माथुर ने जॉच, उपचार सेवाऐं प्रदान की। इस अवसर पर जिले के नर्सिंग कॉलेज में चित्रकला प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पूनम अकोदिया ने प्रथम, मुस्कान नाथ ने द्वितीय और लीना पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि जिले के हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों पर भी कैंसर दिवस के अवसर पर जॉच उपचार एवं परामर्श सेवाएं प्रदान की गई है। कार्यक्रम अंतर्गत 4 फरवरी से 4 मार्च तक प्रतिदिन शिविरों का आयोजन कर सेवाऐं प्रदान की जाएगी। माह में खासकर महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर के मरीजों को खोजकर उपचार करने पर बल दिया जाएगा। गर्भाशय ग्रीवा के मुख्य लक्षण असामान्य रक्त स्राव, पेल्विक दर्द, भारी और असामान्य योनि स्राव जो बदबूदार होने के साथ साथ गाढा हो सकता है, पेशाब करने में दर्द आदि हैं। ऐसे लक्षण दिखाई देने पर तत्काल नजदीकि चिकित्सक से परामर्श करना चाहिए।