भगवान परशुराम जयंती पर अपने-अपने घरों पर दीपमाला सजाकर कोरोना वाईरस को मिटाने एवं विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना करें

रतलाम। ब्राह्मणों के आराध्यदेव भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव हर वर्ष अक्षय-तृतीया के पावन अवसर पर सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा शक्तिनगर स्थित शिव मंदिर में स्थापित भगवान परशुराम जी की भव्य प्रतिमा का अभिषेक, पूजन व महाआरती कर मनाया जाता है। परंतु इस वर्ष कोरोना वायरस महामारी एवं लॉकडाउन के कारण सभी आयोजन निरस्त कर अपने-अपने घरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूजन-आराधना करने का निर्णय लिया गया है।
महासभा अध्यक्ष डॉ. अरूण पुरोहित, सचिव नरेन्द्र जोशी व कोषाध्यक्ष छोटुभई उपाध्याय ने उक्त जानकारी देते हुए जन-जन से अनुरोध किया है कि भगवान परशुराम दया, क्षमा, करूणा के भाव से भरे है। उनका शौर्य प्रताप हम में उर्जा का संचार करने में समर्थ है। उनका अवतरण लोकहित में ही हुआ है। हम सब 26 अप्रैल को शाम 7 बजे अपने-अपने घरों पर दीपमाला सजाकर ज्वलंत समस्या कोरोना वाईरस संक्रमण को विश्व से मिटाने एवं लोक-कल्याण के लिए प्रार्थना करें।