रतलाम। भारतीय किसान संघ मध्यप्रदेश ने प्रधानमंत्री का आभार माना है, जिसमें उन्होंने स्वामित्व योजना का शुभारंभ कर किसानों को उनके मकान एवं भूखण्डों का मालिकाना हक मिलने का अधिकार दिया ।
प्रदेश अध्यक्ष राम भरोसे बासोतिया, महामंत्री राजेन्द्र पालीवाल, क्षेत्रीय संगठन मंत्री महेश चौधरी ने बताया कि भारतीय किसान संघ ने प्रधानमंत्रीजी से आग्रह किया था कि गांव में रहने वाले किसानों को उनके मकानों एवं भूखंडों के मालिकाना हक प्रदान किए जाए, जो वर्षों से उन पर निवास करते है। साथ ही मकानों को बनाने के लिए शहरी लोगों की तरह बैंकों से कम ब्याज पर लोन दिया जाए, ताकि वे मकान बना सके।
भारतीय मजदूर संघ की वर्षों पुरानी इस मांग को प्रधानमंत्रीजी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मंजूर करने हुए स्वामित्व योजना की घोषणा करके ग्रामीण लोगों को उनके मकान व भूखण्डों का मालिकाना हक प्रदान किया है। प्रधानमंत्री का यह कदम महात्मां गांधी के ग्राम स्वराज का सपना पूरा करने की दिशा में एक कदम है। इसके लिए प्रधानमंत्री को भारतीय किसान संघ सम्पूर्ण ग्रामीण भारत की ओर से आभार व्यक्त करता है।