जावरा (अभय सुराणा) । एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के कार्यकारी महासचिव श्री अरुण सक्सेना ने बताया कि प्रांतीय सम्मेलन जो 7 मई को भोपाल में आयोजित होना था लेकिन कोरोना वायरस जैसी महामारी के प्रकोप के चलते पूरे प्रदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से राय ली गई तथा से एक ही नाम श्री शारदा (दादा) का नाम प्रस्तावित हुआ । नियमानुसार यूनियन की कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए दादा को पुन: प्रांतीय अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया । यहां यह उल्लेखनीय है कि श्री राधा वल्लभ शारदा पूरे प्रांत की इकाइयों से एवं सदस्यों से लगातार संपर्क में रहते हैं वहीं शासन-प्रशासन में बैठे अधिकारियों से भी अपने सुझाव देते हैं तथा यूनियन उसके सदस्यों के हितों का ख्याल रखते हैं आपकी कार्यशैली व अनुशासन का हर सदस्य कायल है स्पष्ट वादिता के चलते दादा ने अपने जीवन में कभी भी स्वार्थ की राजनीति नहीं करी अपनी बेबाक बात कहने में कभी पिछे नहीं रहतै हैं । दादा के पुन:अध्यक्ष बनने पर इष्ट मित्रों ने व सदस्यों ने खुशी जाहिर की और दादा को बधाईया प्रेषित की।
इस तरह रही चुनाव की प्रक्रिया
वर्तमान परिस्थितियों में जब यह तय हो चुका है कि, पूर्व निर्धारित तिथि 07/05/2020 को एम.पी. वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का प्रांतीय अधिवेशन/सम्मेलन किया जाना न तो तर्क संगत है ओर ना ही विधि संगत । ऐसे में सभी के सोशल मीडिया पर प्राप्त सुझावों, अनुरोध, आग्रह के उपरांत ओर कोर कमेटी से प्राप्त अनुमोदन, समर्थन के पश्चात, प्रांतीय संचालन समिति के सदस्यों सर्वश्री गणेश बैरागी (गन्नू भैया, श्री नवल वर्मा, श्री श्याम निगम, श्री पक्ष खंबरा) और यूनियन के विभिन्न सदस्यता प्रभारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग पर चर्चा के दौरान, यह तय किया गया कि यूनियन की गतिविधियों को सुचारू करने के लिए प्रांतीय अध्यक्ष को सर्वसम्मति के आधार पर चुना जाना उचित है। मेरे (अरुण सक्सेना, कार्यकारी प्रांतीय महासचिव एवं सदस्य प्रांतीय कोर कमेटी) द्वारा, प्रस्ताव रखा गया कि, श्री राधावल्लभ शारदा, निवृत्तमान प्रांतीय अध्यक्ष, एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन को पुन: सर्वसम्मति से अगला अध्यक्ष चुना जाना चाहिए । वीडियो कांफ्रेंस से जुड़े, श्री नवल वर्मा, श्री श्याम निगम, श्री गणेश बैरागी, श्री पक्ष खामरा ने संयुक्त रूप से इस प्रस्ताव का समर्थन किया ओर इस प्रस्ताव को ध्वनि मत से पारित किया गया। हमारी यूनियन के कानूनी सलाहकार श्री अरुण शर्मा, उज्जैन को तत्समय लाईन पर लेकर कांफ्रेंस में जोड़ा गया । विधिवत श्री अरुण शर्मा को निर्वाचन अधिकारी सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया ओर श्री शर्मा के संतुष्ट होने पर, पुन: श्री राधावल्लभ शारदा को एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के आगामी अध्यक्ष बनाए जाने हेतु प्रस्ताव ओर समर्थन दर्शाया गया। निर्वाचन अधिकारी ने प्रक्रिया पर सहमति जताते हुए श्री राधावल्लभ शारदा को यूनियन का अगला अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की। घोषणा के उपरांत सभी सदस्यों ने पुन: नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री शारदा को बधाइयां प्रेषित की। चूंकि, यूनियन के अध्यक्ष के चुने जाने के उपरांत, कार्यकारी संचालन समिति का ओचित्य प्राय: समाप्त हो जाता है। एतएव नवनियुक्त प्रांतीय अध्यक्ष श्री राधावल्लभ शारदा से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में, कार्यकारी प्रांतीय संचालन समिति (जिसे कोर कमेटी कहा गए है।) को भंग की जाती है। इसके पूर्व, सर्व सम्मति से कांफ्रेंस में जुड़े सभी सम्माननीय सदस्यों द्वारा, पुन: एक बार प्रांतीय अध्यक्ष को अधिकार सौंपा की वे, अपनी कार्यकरिणी का गठन स्वेच्छा से करें।