मालव केसरी की 125 वीं जयंती जप – तप के साथ मनेगी

रतलाम । मालव केसरी,श्रमण संघ प्रणेता,वाणी के जादूगर,जन जन की आस्था के आयाम,प्रसिद्ध वक्ता पूज्य गुरुदेव 1008. श्री सोभाग्यमलजी म.सा.की 125 वीं जन्म जयंती 8 फरवरी को मनाई जाएगी । इस मौके पर सागोद रोड स्थित श्री सौभाग्य जैन साधना एवं जन कल्याण परिसर में जप-तप कर गुरुदेव का गुणानुवाद किया जाएगा ।
मालव केसरीजी की जयंती पर रतलाम सहित आसपास के कई स्थानों से गुरूभक्त रतलाम आएंगे । जाप का समय प्रातः 8.30 से 9.30 तक रहेगा | इसके पश्चात स्वल्पाहार का आयोजन जाएगा। श्री सौभाग्य जैन साधना एवं जन कल्याण परिषद ,श्री धर्मदास जैन मित्र मण्डल ट्रस्ट, श्री सौभाग्य जैन युवक मण्डल, श्री सौभाग्य प्रकाश भक्त मण्डल, श्री सौभाग्य जैन महिला मण्डल, बालिका व बालक मण्डल ने धर्मालूजनो से अधिक से अधिक उपस्थित रहने का आव्हान किया है |
प्रवर्तकश्री का मप्र में मंगल प्रवेश
सौभाग्य कुल दिवाकर,जिन शासन रत्न ,धर्मदास गण नायक, मालवा शिरोमणि,श्रमण संघीय प्रवर्तक गुरुदेव श्री प्रकाश मुनिजी म सा का चार वर्षो बाद मध्य प्रदेश में मंगल प्रवेश हो गया है| रविवार को गुरुदेव श्री प्रकाश मुनिजी म सा आदि ठाणा -2 ने प्रदेश के सेंधवा में पदार्पण किया | इससे गुरुभक्तों में हर्ष की लहर है।