टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की अभद्र टिप्पणी के विरोध में जैन समाज ने राष्ट्रपति महोदय के नाम दिया ज्ञापन

रतलाम । टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा संसद में जैन समाज पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में जैन समाज में व्याप्त आक्रोश है।
हमारा आप माननीय राष्ट्रपति जी से विनम्र आग्रह है की ,लोकसभा में महुआ मोइत्रा द्वारा जैन समाज के ऊपर की गई कथित टिप्पणी की वजह से पूरे विश्व के जैन समाज से उन्हें माफी मांगने का आदेश दिया जाए व उनके इस अंश को लोकसभा के रिकार्ड से हटाया जाकर जैन समाज के गुस्से को शांत करवाया जावे। जैन समाज शांत व अहिंसा प्रेमी है । उनकी भावनाओ को ठेस पहुचाने का जो कृत्य सांसद महोदय ने किया है वो बहुत ही निंदनी । ज्ञापन एसडीएम महोदय श्री शुक्ला जी को दिया ।
अ.भा. जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ अध्यक्ष मुकेश पगारिया, सचिव जितेंद्र चोपड़ा, संरक्षक जयवन कोठारी, जिला अध्यक्ष निलेश चौरसिया, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र दरडा प्रदेश सचिव हार्दिक मेहता, सकल जैन श्री संघ से महेंद्र गादिया श्री जैन श्वेतांबर खरतागछ श्री संघ से मनसुख चोपड़ा देवसुर चार थुई श्री संघ से अभय लुनिया राजेश सुराना हेमंत कोठारी अशोक चौटाला चंद्रशेखर सोनी आराधना भवन श्री संघ से अशोक लुनिया हिम्मत गेलडा श्रीकांत दोशी राजेश राका विप्लव जैन निलेश गांधी जितेंद्र मेहता निलेश पोरवाल शैलेंद्र मंडोत अनिल कोठारी किरण मेहता मुकेश धाकड़ सुमित सुराना आशीष लुनिया विनय सुराणा आदि एवं समस्त जैन समाज के कई कारण गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन जयवंत कोठारी ने किया एंव आभार जितेंद्र चोपड़ा ने माना।