सामान्य दिखने वाले में भी और असामान्य प्रतिभा छिपी होती है – राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश

परसाद ऋषभ विहार धाम 8 फरवरी 2022 । सामान्य मानव में विराट व्यक्तित्व का स्वरूप समाया हुआ है जब पराक्रम से प्रकट करता है विश्व पूजनीय बन सकता है। उक्त विचार राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने संबोधित करते कहा कि सामान्य दिखने वाले में भी और असामान्य प्रतिभा छिपी होती है।
उन्होंने कहा कि अपने बलबूते पर मंजिल प्राप्त करते हुए दूसरों के लिए भी प्रेरणास्पद बनता है । मुनि कमलेश ने कहा कि एक व्यक्ति जब महान काम करता है तो अपने कल्याण के साथ साथ जन्मभूमि और माता पिता के नाम को संसार में रोशन करता है।
राष्ट्रसंत ने बताया कि असाधारण व्यक्ति मरकर भी अमर हो जाता है और स्वर्णिम इतिहास के पृष्ठों का निर्माण करता है ।
जैन संत ने कहा की जाति और कुल से नहीं अपने कर्म और कर्तव्य से अपना स्थान स्वयं बनाता है।
राष्ट्रसंत कमल मुनि के 66 जन्मदिन 13 फरवरी को है लेकिन अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच नई दिल्ली पर सप्त दिवसीय 18 राज्यों में आध्यात्मिक धार्मिक और सामाजिक उत्थान के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । उसके अंतर्गत आज नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित कर शासकीय स्तर पर आदर की चादर ओढ़ कर ग्राम पंचायत की ओर से व्यसन मुक्ति के रूप में आयोजित किया गया कामधेनु सर्कल बनाने का संकल्प लिया।