सनातन महिला मंडल में वसंतोत्सव को लेकर गायन व नृत्य कलाओं का किया प्रदर्शन

रतलाम। वसंतोत्सव का आरंभ माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी (वसंत पंचमी) से हो जाता है। यह दिन नवीन ऋतु के आगमन का सूचक है। … इस दिन से होली और धमार का गाना प्रारंभ हो जाता है। लोग वासंती वस्त्र धारण कर गायन, वाद्य एवं नृत्य में विभोर हो जाते हैं। कालिका माता स्थित परिसर कालिका माता उद्यान में बसंत पंचमी पर्व अत्यंत हर्षोल्लास के साथ सनातन महिला मंडल द्वारा राखी व्यास की अध्यक्षता में मनाया गया । जिसमें सभी महिलाओं ने अपनी अपनी नृत्य गायन एवं अन्य कलाओं की प्रस्तुतियां दी । इसमें बड़ी संख्या में महिला एकत्रित रही। सभी ने केसरिया व पीले रंग की साड़ी पहन रखी थी। सभी महिलाओं ने गेम खेलें व वसंत के गीत गाए और नृत्य किया।
जया सोमानी,ज्योति सोनी, चमेली राठौड़, मघु गरिया, पदमा उपाध्याय, मंजू सोनी, पुष्पा मजावदीया, राधा पोरवाल, वंदना पोरवाल, सुमिता पोरवाल, शशि अग्रवाल, शकुंतला सोनी, आशा उपाध्याय, हेमा निरंजनी, कविता राजपुरोहित, सीमा भारद्वाज, नूतन भट्ट, नमिता शुक्ला, कौशल्या त्रिवेदी आदि महिलाये बड़ी संख्या में उपस्थित रही। यह जानकारी सनातन महिला मंडल अध्यक्ष राखी व्यास ने दी।
सनातन महिला मंडल में वसंतोत्सव को लेकर गायन व नृत्य कलाओं का किया प्रदर्शन। रतलाम।वसंतोत्सव का आरंभ माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी (वसंत पंचमी) से हो जाता है। यह दिन नवीन ऋतु के आगमन का सूचक है। … इस दिन से होली और धमार का गाना प्रारंभ हो जाता है। लोग वासंती वस्त्र धारण कर गायन, वाद्य एवं नृत्य में विभोर हो जाते हैं। कालिका माता स्थित परिसर कालिका माता उद्यान में बसंत पंचमी पर्व अत्यंत हर्षोल्लास के साथ सनातन महिला मंडल द्वारा राखी व्यास की अध्यक्षता में मनाया गया । जिसमें सभी महिलाओं ने अपनी अपनी नृत्य गायन एवं अन्य कलाओं की प्रस्तुतियां दी । इसमें बड़ी संख्या में महिला एकत्रित रही। सभी ने केसरिया व पीले रंग की साड़ी पहन रखी थी। सभी महिलाओं ने गेम खेलें व वसंत के गीत गाए और नृत्य किया।
जया सोमानी,ज्योति सोनी, चमेली राठौड़, मघु गरिया, पदमा उपाध्याय, मंजू सोनी, पुष्पा मजावदीया, राधा पोरवाल, वंदना पोरवाल, सुमिता पोरवाल, शशि अग्रवाल, शकुंतला सोनी, आशा उपाध्याय, हेमा निरंजनी, कविता राजपुरोहित, सीमा भारद्वाज, नूतन भट्ट, नमिता शुक्ला, कौशल्या त्रिवेदी आदि महिलाये बड़ी संख्या में उपस्थित रही। यह जानकारी सनातन महिला मंडल अध्यक्ष राखी व्यास ने दी।