रतलाम। डॉ. एस.एम.शर्मा मेमोरियल मेडिकल फाउण्डेशन, रतलाम द्वारा संचालित चिकित्सा महाविद्यालयों के वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन आयुष ग्राम, बंजली में किया गया, क्रिकेट मैच का फाईनल आयुष ग्राम के क्रिकेट ग्राउण्ड पर डिस्ट्रीक्ट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के होम्योपैथी इन्टनर्स व पं. डॉ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय के इन्टनर्स के बीच हुआ। होम्योपैथी इन्टर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 83 रन बनाए, जवाब में आयुर्वेद के इन्टनर्स ने 12 ओवर में 83 रन बनाते हुए मैच टाई रहा। जिसके परिणाम स्वरूप दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया। इस मैच में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश के प्रदेश सहसंयोजक डॉ. राजेश शर्मा एवं विशेष अतिथि भा ज यू मो के पूर्व उपाध्यक्ष अभय काबरा जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस मैच में डॉ. भरत पटेल एवं चिन्मय भट्ट ने अंपायर की भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि डॉ. राजेश जी शर्मा द्वारा दोनों ही टीमों को ट्राफी प्रदान की गई । इस मैच में बेस्ट आलराउन्डर अजय सकवाल, बेस्ट बैट्समैन – आशिष तिवारी व बेस्ट बॉलर – नारायण शर्मा रहेे। संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री शिवांग शर्मा, प्राचार्य, डॉ. संतोष टाले, डॉ. अरूणेश द्विवेदी आदि ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी।