रचनात्मक और उत्थान के कामों में अपमान सहकर उमंग से काम करता है वह महान है- राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश

महाराज: नाई जिला उदयपुर जैन स्थानक 11 फरवरी 2022 । अच्छे कामों में व्यवधान पैदा करना अड़चन डालना विरोध करना परमात्मा का अपमान करने के समान है आपके विचार राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने व्यक्त करते हुए कहा कि अच्छे कामों में परमात्मा का निवास है ।
उन्होंने कहा कि जानबूझकर मेरा नाम नहीं मुझे नहीं पूछा अंतराय डालना निकाचित कर्मों का बंधन करना है
मुनि कमलेश ने बताया कि दुश्मन और विरोधी भी अच्छे काम करें खुलकर प्रशंसा करने वाला साथ देने वाला ही धार्मिक है । राष्ट्रसंत ने कहा कि रचनात्मक और उत्थान के कामों में अपमान सहकर उमंग से काम करता है वह महान है।
मुनि कमलेश के प्रेरणा से 2019 में श्री जैन दिवाकर चारभुजा गौशाला नाई आरंभ हुई उसमें 36 कॉम के लोगों ने मिलकर कोरोना कॉल मैं भी जो विकास किया उनका अखिल भारतीय जैन जी आपका विचार मंच नई दिल्ली शाखा उदयपुर ने अभिनंदन किया अरिहंत मुनि ने मंगलाचरण किया गौतम मुनि घनश्याम मुनि ने विचार व्यक्त किए मुनि कमलेश के जन्मदिन के साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत अंबेश्वर दूध डेयरी एवं किराना स्टोर ने पाटिया ग्राम में तुलसीराम अ जैन बंधु होकर भी जैन दिवाकर कमल विहार धाम दो कमरे से प्रारंभ करके अनुपम गुरु भक्ति की भेज दी दिवाकर मंच की ओर से उनका अभिनंदन किया गया।