रतलाम । रतलाम स्थित मिडटाउन कॉलोनी के पीछे शीट नंबर 240 राजस्व विभाग की परिसंपत्ति 3000 वर्ग मीटर के विक्रय का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में मध्यप्रदेश लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग द्वारा विगत 21 जनवरी को संपत्ति के विक्रय के लिए निविदा जारी की गई है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी निर्धारित है। शासन द्वारा उक्त संपत्ति का रिजर्व मूल्य 1 करोड़ 52 लाख रुपए निर्धारित किया गया है।
परिसंपत्ति के संबंध में प्री-बिड बैठक विगत 4 फरवरी को परिसंपत्ति स्थल पर आयोजित की गई। संपत्ति की नीलामी निविदा ई-आक्शन के माध्यम से आगामी 22 फरवरी को की जाना है। निविदा हेतु आवेदन एमपीईटेंडर पर किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए सहायक प्रबंधक लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग श्री आगम श्रीवास्तव मोबाइल नंबर 91319 89643 से भी संपर्क किया जा सकता है।